VIDEO: रायगढ़ शहर से सटे गजमार पहाड़ी पर लगी भीषण आग , वनकर्मी आग बुझाने लगातार कर रहे प्रयास

0
8

उपेंद्र डनसेना [Edited By: ऋतुराज वैष्णव ]

रायगढ़ / गर्मी बढऩे के साथ-साथ जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। वन विभाग के तमाम कोशिशों के बावजूद रायगढ़ जिले के अंर्तगत आने वाले रायगढ़ व धर्मजयगढ़ वन मंडल में जंगल में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला शहर से सटे एकताल मार्ग का है। जहां धनवारडेरा के सामने स्थित पहाड़ी में भीषण आग लगने से सैकड़ो पेड जलकर खाक हो गए हैं और वन्य प्राणी आग से बचने और पानी की तलाश में इधर उधर भटकने लगे हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एकताल मार्ग पर शहर से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित धनवारडेरा की पहाडी में स्थित जंगल में बीती रात से अचानक आग लग गई और देखते-देखते सुबह होते तक इस भीषण आग ने कई एकड जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है। जंगल  में आग लगने की जानकारी लगते ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके की ओर रवाना हो गए | इसी बीच टीम के सदस्यों को जानकारी मिली कि गजमार पहाडी के उपर भी भीषड आग लगी हुई है। चूंकि इस पहाडी पर हनुमान व शिव मंदिर के साथ-साथ लोगों की आवाजाही भी है, इसलिए वनकर्मी वहां के आग पर काबू पाने के लिए रवाना हो गए और दोपहर बाद शाम के वक्त गजमार पहाडी पर पहुंचकर आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया। किंतु दोनों स्थानों पर दावानल की तरह बढ़ती जा रही आग पर वनकर्मियों का प्रयास नाकाफी रहा। इसके बावजूद वनकर्मी लगातार शाम ढलते तक प्रयास करते रहे।

https://youtu.be/gPz9YxDnQJw