VIDEO: योग गुरु बाब रामदेव ने पुलवामा हमले के बाद दिया बड़ा बयान , कहा – पाकिस्तान से होनी चाहिए आर-पार की लड़ाई |

0
12

रायपुर / पतंजलि परिधान के उद्घाटन के लिए रायपुर पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि अब शांति के नारे लगाने से बात नहीं बनेगी। पाकिस्तान के तीन टुकड़े कर देना चाहिए। भारत का नक्शा जो बच्चो को पढ़ाते हैं, अब वह जमीन हमारे कब्जे में आनी चाहिए। अब सरकार को कुछ न कुछ क्रांतिकारी कदम उठाने पड़ेंगे। 70 वर्षों से पाकिस्तान के नापाक हरकतों के कारण हमने 50 हजार से ज्यादा जवानों की शहादत दी है |  आर पार की लड़ाई के अलावा दूसरा कोई विकल्प नही है |  उन्होंने कहा कि 70 वर्ष बाद भी हम भाषा की गुलामी, शिक्षा चिकित्सा की गुलामी, आर्थिक गुलामी के दौर से गुजर रहे है | अब समय आ गया है कि हमें पाकिस्तान को सबक सिखाना होगा। अब आर-पार की लड़ाई एक बार लडऩी होगी। पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाए कि हमारे सामने खड़े होने की हिम्मत न कर सके।

राम मंदिर के सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि भगवान राम को न वो वोट बैंक मानते है , न ही राजनितिक मुद्दा मानते है । राम राष्ट्र के मर्यादा हैं। भगवन राम हिन्दू-मुस्लिम दोनों के पूर्वज हैं। इस कारण राम मंदिर निर्माण में सभी धर्मों को सामने आना चाहिए। राम मंदिर पर पूरा राष्ट्र एक है। योग पर चर्चा करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि राज योग वही करेगा जो योग करेगा | उन्होंने बताया कि पहले नेहरू जी योग करते थे तभी उनका राज योग इतना अच्छा था | एक चाय वाले का लड़का योग करता था तो वो भी आज इस देश का प्रधानमंत्री बन गया , और अब राहुल जी भी रोग करने लगे है , इस बार मुकाबला बड़ा कड़ा होने वाला है | 

https://youtu.be/haRIDr1H77w