video – मरीज इलाज के लिये करते रहें इंताजर और स्वास्थ्य कर्मी डांस करते खेलते रहे होली

0
7



धर्मेन्द्र महापात्र

 एक ओर स्वास्थ्य केंद्र के बहार कई मरीज इलाज के लिये पहुंच रहे थे तो वहीं स्वास्थ्य केंद्र का पूरा का पूरा अमला होली मनाने में व्यस्त था | दो दिन की छुट्टी के बाद शनिवार को  स्वास्थ्य केंद्र में सारे स्टाफ पहुंचे और फिल्मी धुन में जमकर थिरकने लगे और एक दूसरे पर रंग लगाने लगे | इस बीच कई मरीज अस्पताल के बाहर इन कर्मियों के होली खलेना बंद होने का इंतजार कर रहे थे | लेकिन यहां के स्टाप नर्स और कंपाउंडर पूरे अस्पताल में रंग गुलाल से सराबोर दिखे वीडियो वायरल होने के बाद अब पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है | 

मामला कोंडागांव के स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी सीएससी का है | सामुदायिक केंद्र माकड़ी के सारे कमरों में यहां के स्टाफ द्वारा रंग गुलाल खेलकर गंदा कर दिया गया | स्टाफ द्वारा पूरे अस्पताल में जमकर हुड़दंग मचाया गया है ना तो स्टाफ को आने वाले मरीजों की चिंता थी और ना ही अपने बड़े अधिकारियों का डर | शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे से दो दोपहर 12:00 बजे तक यहां का स्टाफ अस्पताल परिसर में जमकर रंग गुलाल खेलते रहे |  वाइरल वीडियो यहां भर्ती एक मरीज के परिजन ने बनाई है | एक शख्स स्टाफ नर्सो को यहाँ हुड़दंग करने से रोकने की कोशिश भी कर रहा था पर उनकी बात भी नहीं सुनी | इस संबंध में हमने क्षेत्र के पीएमओ  अनिल देवांगन के नंबर 94792 32990 से संपर्क किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला |  बताया जा रहा है कि वीडियो वाइरल होने के बाद मामले की दबाने का प्रयास किया जा रहा है   | क्योंकि मामला स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है लिहाजा बड़े अधिकारी भी मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश में जुटे हुए हैं |  फिलहाल इस तरह की हरकत को देखते हुए क्षेत्र की जनता काफी आक्रोशित | 

https://youtu.be/yZQgbUxoiU0