Site icon News Today Chhattisgarh

VIDEO :- भारतीय वायुसेना में चार CH 47 चिनूक हेलीकॉप्टर शामिल |

भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा करने चार CH 47 चिनूक हेलीकॉप्टर को वायुसेना बेड़े में शामिल किया गया है | भारतीय वायुसेना ने अमेरिका की बोईंग कंपनी से 15 चिनूक हेलकॉपटरो का सौदा किया है , जिसमे से चार हेलीकॉप्टरों को आज यानी सोमवार को  बोईंग के अधिकारियों ने भारतीय वायु सेना को सौपा | आप को बता दे कि यह  हेलीकॉप्टर  करीब 25 हजार किलोग्राम तक का वजन लेकर उड़ने में सक्षम है | इस हेलीकॉप्टर में एक साथ कुल 54 लोग बैठ सकते है और यह हेलीकॉप्टर 28 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है | चिनूक हेलीकॉप्टर अमेरिकी सेना के अलावा कई देशों की सेनाओं में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।  चिनूक हेलीकॉप्टर एक मल्टी रोल हेलीकॉप्टर है जिसे विभिन परिस्थितों में उपयोग में लाया जा सकता है | इस हेलीकॉप्टर के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से पहले MI 17 का इस्तेमाल किया जाता रहा है |

https://youtu.be/rK-IWf_t27I


Exit mobile version