किशोर साहू /
बालोद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सातवी आर्थिक गणना का शुभारंभ ग्राम बोड़की से हरी झंडी दिखा कर किया गया | इस मौके पर बालोद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय चन्द्राकर, बालोद एसडीएम सिलिथामस सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे |
दरअसल सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा CSC (ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड) को सांतवी आर्थिक गणना की जिम्मेदारी दी गई है | जिसमे मुख्य जिला चीफ शाखा द्वारा जिले के सीएससी संचालक की टीम बना गाँव हो या शहर प्रत्येक घरों में पहुच व्यवसाय की जानकारी ली जा रही है | जिससे यह पता लगाया जा सके की भारत सरकार की अर्थव्यवस्था में इन छोटे, बड़े, माध्यम उद्योगपतियों का किस तरह का योगदान है , और आगे किस तरह का योजना बना व्यवसाय के क्षेत्र में मदद किया जा सके | वही इस सांतवी आर्थिक गणना को सफल बनाने सभी नागरिकों से यह अपील की गई की वे सही-सही जानकारी उपलब्ध कर सांतवी आर्थिक गणना में सहयोग प्रदान करे !
