Site icon News Today Chhattisgarh

VIDEO : बहुचर्चित किशनपुर हत्याकांड मामले में आया नया मोड़ , नार्को टेस्ट के बाद पकड़े गए तीन और आरोपी |

अरविन्द यादव   [Edited By: ऋतुराज वैष्णव ]

महासमुंद / छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले ग्राम किशनपुर में एक ही परिवार के चार सदस्यों के हत्या के बहुचर्चित मामले में पहले पकडे गए आरोपी के नार्को टेस्ट के बाद आया नया मोड़, नार्को टेस्ट के आधार पर हत्या में शामिल चार और आरोपियों में से को तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ! एक आरोपी ग्राम पंचायत सरपंच पंचायत मे भ्रस्ट्राचार मामले में जेल में है !

1जून 2018 को स्वास्थ्य कार्यकर्ता योगमाया साहू व पति चेतन साहू ,पुत्र तन्मय,कुणाल की रक्तरनजित लाश किसनपुर के स्वास्थ्य केंद्र के क्वाटर में मिली थी। पुलिस प्रथम दृष्टिया हत्या का मामला मानते हुवे जांच शुरू की । घटना के 24 घंटे के बाद पुलिस को मृतक चेतन के मोबाइल का लोकेशन मिला, जो उसी गांव में दिखा रहा था । उसके बाद पुलिस ने उसी गाव किशनपुर के आरोपी धर्मेन्द्र बरिहा उम्र 23 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो आरोपी अपना जुर्म कबूल लिया । उस समय आरोपी धमेंद्र बरिहा ने बताया की वह अकेला चोरी करने के नियत से धारदार हथियार लेकर मृतक के घर के आँगन में रस्सी के सहारे उतर उप स्वास्थ्य केन्द्र में श्रीमती योगमाया के साथ उसका पति चेतन साहू भी था, वो जगा था उसने आरोपी को देखा तो आरोपी ने धारदार हथियार से चेतन साहू को मार दिया शोर सुनके मृतक की पत्नी श्रीमती योगमाया साहू बाहर आई तो आरोेपी ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को भी मौत के घाट उतार दिया । कुछ देर बाद दोनो पुत्र आ गये उन्होने आरोपी को पकड लिया तो आरोपी ने दोनो बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया । 

आरोपी के कुबूल नामे पर मृतक के परिजनों के शंका जताया कि एक आदमी परिवार के चार सदस्यों की  एक साथ हत्या नहीं कर सकता इसमें कुछ और लोग हो सकते है इसके लिए पीड़ित परिजनों ने इस मामले का CBI जांच और आरोपी के नार्को टेस्ट का कराने की मांग किया ! दिसंबर 2018 में आरोपी का नार्को टेस्ट अहमदाबाद में किया गया जिसमे आरोपी ने बताया की इस हत्या काण्ड में कुल 5 लोग शामिल है जिसमे किसनपुर के सरपंच सुरेश खूटे, गौरी शकर केवट, फूलसिंह यादव, अखंडल प्रधान शामिल है नार्को टेस्ट के आधार पर गौरी शकर केवट, फूलसिंह यादव, अखंडल प्रधान को गिरफ्तार किया है, किसनपुर के सरपंच सुरेश खूटे एक माह पहले ही ग्राम पंचायत में गबन के मामले में जेल में बंद है ! पकडे गए जघन्य हत्या काण्ड के आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में उक्त तीनों व्यक्ति घटना में संलिप्ता से इंकार करते रहें किन्तु एसआईटी द्वारा संकलित साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की गयी। जिसपर वे टूट गयें और आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि 31 मई 2018 मृतक चेतन साहू के घर के बगल में स्थित झोफडी में आरोपी ग्राम सरपंच सुरेश खुटे, धर्मेन्द्र बरिहा, फुलसिंग यादव, गौरी शंकर केवंट तथा ग्राम रामपुर के अखण्डल प्रधान मिले सभी शराब पीये और नशे की गोली खाये, उस रात तेज बारिस होने के कारण बातचीत करते दो घण्टा बीत गया। बातचीत के दौरान सभी अपने आपसी बातो को शेयर कर रहे थे तथा अपने अपने गर्लफेंड के बारे में बता रहे थें। तभी आरोपी फुलसिंग यादव ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती योगमाया के साथ अफेयर है तब किसी को यकिन नही हुआ। जब आरोपी फुलसिंग यादव ने मोबाईल पर योगमाया और फुलसिंग का सेल्फी वाला फोटो दिखाया, फोटो को देखने के बाद उसी रातसभी आरोपियों ने श्रीमती योगमाया साहू का बलात्कार करने और उसके घर में चोरी करने का प्लान बनाया सभी मिलकर 31 मई की रात लगभग 2 बजे श्रीमती योगमाया साहू के निवास उप स्वास्थ्य केन्द्र में गये और दीवार फांदकर उपर चढ़कर रस्सी के माध्यम से उसके घर अंदर आंगन में उतरे। घर अंदर बैटरी के कैन्डल लाईट जल रहा था आंगन में हलचल होने का आवाज सुनकर मृतक चेतन साहू अपने बेडरूम से आंगन में पंहुचा और इन आरोपियों को आपने घर में देख लिया  आरोपियों ने फावड़ा से चेतन के सिर एवं शरीर में कई जगह वार किया जिससे चेतन की वाही मृत्यु हो गयी उसके बाद दो आरोपी सुरेश खूटे और अखण्डल प्रधान मृतक श्रीमती योगमाया साहू के कमरे में घुसे और महिला के साथ बलात्कार की कोशिश कररने लगे किसी तरह महिला आरोपियों को धक्का देकर कमरे से बाहर निकली और आँगन पहुची आनगन में पहले से ही खड़े आरोपी धर्मेन्द्र बरिहा ने योगमाया के गर्दन को पकड़ दिवाल से टकरा दिया और कत्तल से महिला के गर्दन रेत दिया तब खुन से लथ-पथ होकर महिला जमीन पर गिर गई उसके बाद आरोपियों ने कुल्हाड़ी से सिर वार करके उसे भी मौत की नींद सुला दिया इसी दौरान मृतक चेतन का बड़ा लड़का 10 वर्षीय तन्मय कमरे से आंगन में आया पहले से तैयार आरोपियों ने ने फावड़ा से बच्चें को मार कर उसकी भी हत्या कर दिया। मृतक का छोटा बेटा 7 वर्षीय कुणाल कमरे के अंदर सोया था आरोपी उसे भी नींद में ही फावड़े से वार कर मौत की नीद सुला दिए उसके बाद आरोपियों ने कमरें में रखे आलमारी खोला और उसमें रखे पैसा 2 लाख 70 हजार, सोना चांदी को निकाला तथा दिवार पर टंगे एलईडी टीवी और वही पर रखे मृतक चेतन व मृतिका योगमाया के मोबाईल फोन चुराकर फरार हो गए पांचो आरोपियों ने तय किया कि कोई किसी को कुछ नही बतायेंगा जो पहले पकड़ा जायेंगा वही पूरा हत्या काण्ड की जवाबदारी लेगा, इस मामले में पहले पकडे गए आरोपी धर्मेन्द्र बरिहा ने वही किया  उसने पुरे हत्या काण्ड को मेरे द्वारा अकेले करना बताया लेकिन  नार्को टेस्ट से सच्चाई सामने आ गयी और हत्या में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है  दो आरोपी पहले से ही जेल में है ! इनके ऊपर IPC  धारा 201, 34,302,394.496,460 के तहत कार्यवाही किया गया  है जेल में पूर्व से निरूध मामले का अन्य व मुख्य आरोपी सुरेश खुटे का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पृथक से पूछताछ की जायेगी।

अपना सबकुछ खो चुके बुजुर्ग पिता ने कहा की अब इस दुनिया में मेरा कोई आपना नहीं बेटा, बहू और दो नाती खो चुका हू मृतक चेतन के पिता ने कहा की न्याय तो अभी मिला है पुलिस की भी जांच में कमी रही तभी 11 महिना लग गया आरोपियों को पकड़ने में, साथ ही कहा की आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, उन्हें फ़ासी हो ताकि कोई भी इस प्रकार के अपराध करेने से डरे !

महासमुंद पुलिस इस मामले में एक आरोपी धर्मेन्द्र बरिहा को ही इस पुरे हत्या काण्ड की आरोपी मान चुकी थी अगर मृतक के परिजन नार्को टेस्ट की मांग नहीं करते तो इस हत्या काण्ड का राज, राज ही रह जाता और बाकी आरोपी खुले आम घूमते रहते!

https://youtu.be/adCt0_Zh0Ts

Exit mobile version