Site icon News Today Chhattisgarh

VIDEO : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप |

रायपुर / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को छत्तीसगढ़ के बालोद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। कांग्रेस ने इस सभा में आचार संहिता का पीएम द्वारा पांच बार उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। सूबे के मुखिया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है | इस दौरान मंत्री शिव डहरिया, मीडिया विभाग के चेयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, किरणमयी नायक सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।  कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी ने वोट बटोरने के लिए सेना की सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक का जिक्र किया , जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है |     

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि बालोद में सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने एयर स्ट्राइक का उल्लेख किया था, जो आचार संहिता का उल्लंघन है. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर सीएम भूपेश बघेल ने शिकायत की. सीएम भूपेश ने कहा कि बालोद की आम सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदर्श आचार संहिता मॉडल कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन किया गया है. 

उधर बीजेपी ने कांग्रेस के तमाम आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है | पार्टी की दलील है कि कांग्रेस घबराई हुई है | इसलिए वो बीजेपी की कामयाबी को देख कर चुनाव आयोग की शरण में जा रही है | पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस की शिकायत को शिगूफा करार दिया |  

माना जा रहा है कि पूरे देश में पहली बार हुआ है, जब प्रधानमंत्री के नाम आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई है. बता दें कि बालोद के हथौद में बीते शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने करीब 28 मिनट तक सभा को संबोधित किया था | 

https://youtu.be/2gH1WBQgn8Q
Exit mobile version