मनोज सिंह चंदेल /
राजनादगांव / वेटनरी पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय बोरी में चोरी करने वाले आरोपी लाल बाग थाने के गिरफ्त में आ गए है | बता दें कि पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की चोरी हुई थी | 1 वर्ष पूर्व हुई चोरी का लालबाग पुलिस ने खुलासा किया है | दो युवक एवं एक नाबालिग ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम | आरोपियों एवं नाबालिग से चोरी की गई संपत्ति को पुलिस ने किया बरामद | थाना लालबाग की कार्यवाही |
