विनोद चावला |
धमतरी | धमतरी में देररात के अंधेरे में एक युवक पर चाकू से मारकर हत्या कर दी गई | घटना रिसाई पारा के सब्जी मार्केट के पास की बताई जा रही है | मृतक का नाम नीतिन राज चौहान बताया जा रहा है | मृतक पेशे से ऑटो चालक है | हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और ऑटो चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल धमतरी में दाखिल कराया गया | लेकिन तब तक देर हो गई थी वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
बताया जा रहा है कि ऑटो चालक नितिन और उत्तम रामटेके के बीच पिछले कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा था | नितिन ने लगातार मिल रही धमकियों के बाद उसने पुलिस से गुहार भी लगाई थी | काफी मन्नते भी की , इसके लिए उन्होंने पुलिस को आवेदन भी लिखा था और अपनी सुरक्षा की मांग की थी | लेकिन पुलिस ने उसके शिकायत को गंभीरता से नहीं ली और कोई भी कारवाई करने की जहमत नहीं उठाई | आखिरकार उस युवक को पुरानी रंजिश का बदला अपनी जान गवा कर ही चुकानी पड़ी | कल देर रात एक बार फिर से आरोपी और मिरतक के बीच विवाद हो गया | यह विवाद इतना बढ़ गया कि रामटेके ने नितिन पर चाकू से हमला कर दिया | घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहाँ से फरार हो गया | इधर खून से सना हुआ आटो चालक मदद की गुहार लगाकर तड़पता रहा, चीख पुकार सुनकर भीड़ भी जुटी लेकिन किसी ने उसे अस्पताल ले जाने तेजी नहीं दिखाई | आखिर में मोहल्ले के दो युवक मोटर सायकल में बैठाकर अस्पताल ले गए | पर तब तक काफी देर हो चुकी थी और आटो चालक की साँसें उखड़ चुकी थी और उसकी मौत हो गई | यह पूरा वाक्या पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया | फिलहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई
बीच शहर में घटी घटना के बाद लोगो में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है | मामले में धमतरी एसपी का कहना है कि आरोपी युवक पहले नाबालिग उम्र में भी आरोपी रहा है, जो घटना को अंजाम देकर फरार है | आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश पुलिस कर रही है | वहीं मृतक द्वारा जान का खतरा होने वाले आवेदन को लेकरजांच की बात एसपी ने कही है |

