रायपुर / जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है | पूरे देश में इस हमले के प्रति रोष है | देश के कोने कोने में जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है | लोग अपने अपने तरीके से इन जवानों को याद कर रहे है | आतंकी हमले के विरोध में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आह्वान पर सोमवार को छत्तीसगढ़ में भी दोपहर 1 बजे तक प्रदेश में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे | कैट के बंद को चैम्बर ऑफ कॉमर्स समेत अन्य व्यापारिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है। बंद के दौरान राजधानी के नगर घड़ी चौक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई ।हालांकि बंद के दौरान दवा दुकान, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, पेट्रोल पंप, दूध एवं फल जैसी जरुरी सेवाएं जारी रही |