VIDEO: नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे , आरोपी के पास से 219 पत्ते कैप्सूल बरामद |

0
9

किशोर साहू / 

बालोद जिला मुख्यालय में अवैध नशीली दवाई का कारोबार करने वाले एक आरोपी को बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपी के पास से 219 पत्ते कैप्सूल (गोली ) जिसमे कुल 1752 नग नशीली कैप्सूल है उसे बरामद किया है | आरोपी विश्वपति गोराई बालोद जिला मुख्यालय स्थित बुढापारा का रहने वाला है , जो लगातार युवाओं के बीच नशीली दवाई का क्रय कर युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेल रहा था | मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर घर पर रखी  नशीली दवाइयों को जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 21बी NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है , और आगे की कार्यवाही में जुट गई है | 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गैरकानूनी तरीके से नशीली दवाई की खरीदी कर युवाओं को बेचता था | जिससे युवा पीढ़ी नशे की लत के आदि हो रहे है और उनका भविष्य खराब हो रहा था | जिसको देखते हुए बालोद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को धर दबोचा | 

https://youtu.be/G9x2ewtO_lQ