विनोद चावला /
धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में करोड़ों की लागत से बनी आध दर्जन सडके उखड़ने लगी हैं , जिससे सड़कों के निर्माण कार्य के समय विभागीय लापरवाही उजागर हो रही है तो वही दूसरी ओर ठेकेदारों द्वारा भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया है | अब इस मामले में जनप्रतिनिधि शिकायत की बात कहते हुए पूर्व सरकार के ऊपर भी आरोप मड़ते दिखाई दे रहे हैं |
दरसअल जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करोड़ों रूपये की लागत से सड़के बनाई गई है | लोगो को बेहतर व आसान सफर करने के नाम से बनाई गई सड़कों की परत महज तीन माह ,छः माह, साल भर में उखड़ कर बाहर आ रही | आलम यह है कि बनी हुई सड़कें गड्ढों में कहे या गड्ढे में सड़क दोनों मामले एक से दिखाई दे रहे | इसके चलते आम जनों में विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त है |
जिले के सिहावा विधानसभा के आधा दर्जन गावों में बनी सड़के उखड़ कर अपनी व्यथा दर्शा रही | जिस पर अब जनप्रतिनिधि कलेक्टर से शिकायत करने की बात कहते हुए पूर्व सरकार के कमीशनखोरी को मामले की असल वजह बता रहे | वहीं इस मामले में धमतरी कलेक्टर का कहना है कि शिकायते प्राप्त हुई है , जल्द मामले में खुद निरीक्षण कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी |