
उपेंद्र डनसेना
रायगढ़ | रायगढ़ से सटे जिंदल के मानसरोवर के पास एक सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर बिंदुयों पर जांच कर रही है । मृतक व्यक्ति भगवान में रहते हुए जिंदल उद्योग में ठेकेदार के पद पर कार्यरत था ।
जानकारी के अनुसार आज सुबह जिंदल एयर स्ट्रिप के समीप स्थित मानसरोवर डेम के करीब एक नौजवान युवक की लाश मिली लाश तीन टुकड़ों में बंटा हुआ जिसका सर अब तक नही मिला है । धड़ और पैर कुछ दूरी पर मिला । वही पर काम करने वाला एक कर्मचारी ने सुबह कटा लाश देखा । जिसकी जानकारी वह अपने अधिकारियों को फिर जानकारी पुलिस तक पहुंचना बताया जा रहा है । पुलिस पूरे मामले पर अपनी पैनी नजर लगाते हुए विवेचना में पंचनामा वैगरह कर शव को पीएम के लिए कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है । वहीं बताया जा रहा है कि सिर की खोज की जा रही है । मृतक जिंदल में ठेकेदारी का काम करता था। अब पुलिस इस मामले में उसके काम से लेकर तमाम बिंदुओं पर अपनी विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस विभाग के मौजूदा क्राइम विवेचक घटना स्थल और आस पास की गहराई से जांच परखकर हत्या से जुड़े सुराग खंगाल कर घटना के तह तक जाने में जुट गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पंचनामा वगैरह की कार्रवाई की जा रही है ,प्रारंभिक जांच कार्रवाई के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा । फिलहाल जब तक सिर नही मिल जाता तब तक ज्यादा कुछ नहीं कहने की बात कही जा रही है । आखिर किस वजह से उसकी हत्या हुईं है आगे की कार्यवाही के बाद ही पता चल सकेगा ।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का कहना था कि इस मामले में पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई है । उन्होंने बताया कि मामला पुरानी रंजिश से जुडा हो सकता है और घटना स्थल के पास से कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने से जल्द ही हत्यारों तक पहुंचा जा सकेगा । उनका कहना है कि मृतक की शिनाख्त होनें के बाद यह भी पता लगाया जा रहा है कि कल से वह किनके साथ घुम रहा था और इसकी किससे दुश्मनी हो सकती है । पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि मामला हत्या का है और हत्यारे ने उसके शरीर पर कई गंभीर वार करने के बाद सिर काटकर कहीं और ठिकाने लगाया है जिसकी तलाश की जा रही है ।