VIDEO : जब जूता मोजा उतार खेत में उतरे कलेक्टर साहब , करने लगे खेत की जुताई-बुआई |

0
14


सूरज सिंह /

बेमेतरा / अपने अनोखे अंदाज से जाने जाने वाले बेमेतरा कलेक्टर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए ।दरअसल बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे नवोदय विद्यालय के औचक निरीक्षण पर निकले थे तभी खिलोरा के पास एक किसान को खेत में जुताई करते देख अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने उस खेत में जाकर हल चलाया , और बीज भी बोये । कलेक्टर को अपने खेत में हल चलाता देख किसान दशरथ साहू खुशी से फुले नही समा रहे है ,वही कलेक्टर ने हल चलाने के बाद किसान से उनकी समस्या भी पूछी ।

पिछले मानसून सीजन में भी बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे का खेत में रोपा लगाने का वीडियो खूब वायरल हुआ था |  इससे पहले भी कलेक्टर महादेव कावरे का  किसान के बेटे के साथ जन्मदिन बनाने वाला ,  विधान सभा चुनाव के समय वोटिंग मशीन को अनारकली के तर्ज पर कैद कर आने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था ।

https://youtu.be/VwHjj7IEewI