Site icon News Today Chhattisgarh

VIDEO: चुनावी समर में एक दिवसीय प्रवास पर बालोद पंहुचे कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू | नक्सली हमले और BSP में हुए हादसे को लेकर बोली यह बात |

किशोर साहू बालोद   [Edited by: ऋतुराज वैष्णव ] 

बालोद / बालोद लोकसभा चुनाव के इस चुनावी समर में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को बालोद जिले के दौरे पर रहे | मंत्री ने सबसे पहले दल्ली राजहरा पहुच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की बैठक कर जिले के लाटाबोड़ पहुचे जहाँ आमसभा को संबोधित किया | मंत्री साहू कांग्रेस सरकार के द्वारा तीन माह में किए कार्य को लेकर जनता के बिच जाने और कांग्रेस व प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने की बात पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं को चार्ज किया | 

जिले के लाटाबोड़ पहुचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नक्सली हमले पर बयान देते हुए कहाँ कि चुनाव का समय है और जनवरी से लेकर जून माह में कमोवेश वो लोग घटनाए करते है , और इसका मुख्य कारण हमारे जावानों द्वारा लगातार दबिश देना है | जिसके चलते एक-दो घटनाए हो जाती है जहाँ हम चुक जाते है | आपको बतलादे की प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से लगातार नक्सली घटनाए बढ़ी है | बावजूद इसके प्रदेश के  गृह मंत्री ने इसे एक, दो घटनाए बतला रहे है | 
 

वही भिलाई स्पात सयंत्र में आज हुए हादसे पर मंत्री ने भिलाई स्पात सयंत्र को केंद्र सरकार का अधीन बतलाते हुए कहाँ की केंद्र सरकार  पर जमकर हमला बोला | मंत्री ने कहाँ कि केंद्र सरकरा पिछले पांच सालों में इस ओर कोई काम नहीं किए जिसके चलते हमारे मजदूरो को नुकसान उठाना पढ़ रहा और घटनाए हो रही  है | वही मंत्री ने अपनी सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार पर खेद व्यक्त करते हुए कहाँ की भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए केंद्र सरकार से मांग करेंगे |  

https://youtu.be/TTvDn8cjyis

Exit mobile version