VIDEO: गौहर और निगार खान ने बिखेरा अपना जलवा | ” याफा ” की पांच वी वर्षगांठ पर दिखी फैशन की ” नई दुनिया ” |

0
20

रायपुर / रायपुर के ” याफा ” शो रूम में फिल्म अभिनेत्री और मॉडल गौहर खान और निगार खान ने अपना जलवा खूब बिखेरा | मौक़ा था “याफा” की पांच वी वर्षगांठ का | इसमें हिस्सा लेने गौहर और निगार खासतौर पर मुंबई से यहाँ पहुंची थी | दोनों ही अभिनेत्रियों ने ग्राहकों को खूब लुभाया |  न्यू लुक और फैशन की दुनिया की एक से बढ़ कर एक कलाकारी यहाँ देखने को मिली | गुणवक्ता वाले फैब्रिक और न्यू लुक फैशन का सामंजस्य यहाँ देखने को मिला | अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए याफा ने भी फैशनेबल लुक वाले एक से बढ़ कर एक परिधान शो रूम में पेश किये थे | इसमें देश विदेश के नामी गिरामी फैशन डिजाइनरों के परिधान शामिल थे | 

याफा की पांचवी वर्षगांठ के मौके पर गौहर खान और निगार खान से ग्राहकों को  करीब से रु ब रु होने का मौका मिला | उन्होंने अपने कई अनुभव दोनों ही अभिनेत्रियों से साझा किये | इस मौके पर गौहर और निगार खान ने खुद डिज़ाइन किये हुए अपने कई परिधान पेश किये | आने वाले दिनों में उनके ड्रेस डिज़ाइन किये हुए प्रोडक्ट फैशन की दुनियां में चार चाँद लगाने वाले है  

एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने से पहले गौहर फैशन की दुनिया के जाने-,माने फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा, ऋतू कुमार, नीतू लूला के लिए रैम्पवाक कर चुकी हैं।  गौहर खान ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2009 में यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर में बने फिल्म राकेट सिंह:सेल्समैन ऑफ़ द इयर से की थी । गौहर टीवी दुनिया के सबसे बड़े कंट्रोवर्सियल शो बोग बॉस का हिस्सा बनी, जिसकी वह विजेता भी रही। फिलहाल रायपुर में गौहर खान और निगार खान से मिलने वालो का तांता लगा हुआ है | 

https://youtu.be/Q6_kU3idDWE