VIDEO : गरियाबंद में पागल कुत्तों का आतंक ,दो दर्जन से ज्यादा लोगों को बनाया अपना शिकार |

0
15

गरियाबंद / गरियाबंद जिला मुख्यालय शहर में अचानक आवारा कुत्तों का आतंक बढ गया है, पिछले तीन दिनों में कुत्तों ने 24 लोगो को अपना शिकार बनाया है , जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है | अचानक कुत्तों के इस आंतक से शहर में दहशत का माहौल है, वहीं जिला अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ गयी है | हालांकि डॉक्टरों ने एंटी रैबीज इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में होने का दावा किया है, साथ ही अचानक आयी इस समस्या के समाधान के लिए नगरीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है |  वही शहर के लोगों ने भी स्थानीय प्रशासन से कुत्तों के आतंक का समाधान निकालने की मांग की है, शहर के लोगो के मुताबिक डेढ़ साल पहले रायपुर के आवारा कुत्तों को गरियाबंद से 6 किलोमीटर दूर कोड़ोहरदी में लाकर छोड दिया गया है जिससे शहर में अचानक कुत्तों की संख्या बढ गयी है और अब कुत्ता राह चलते लोगो को अपना शिकार बना रहे है | कुत्तों के इस तरह से काटने से लोगों में प्रशासन  के प्रति काफी गुस्सा है | उनका कहना है कि  स्थानीय प्रशासन 24 लोगों को कुत्ता काटने के बावजूद अब तक केवल कुत्ता पकड़ने की योजना ही बना रहा है बड़ी बात यह है कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है 24 लोगों को काटने वाला कुत्ता एक ही है या कई कुत्ते घटना कर रहे हैं |  

https://youtu.be/9IuDsuXedII