लोकेश साहू /
बलौदाबाजार के रिसदा रोड में संचालित शराब दुकान में ओवररेट के विरोध करने वाले पीड़ित की शिकायत और ‘न्यूज टुडे छत्तीसगढ़’ में प्रकाशित खबर के बाद पुलिस ने करवाई करते हुए पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है | बता दें कि शराब दुकान के बाहर पीड़ित के साथ मारपीट का वीडियों वायरल हुआ था | पीड़ित प्रकाश वर्मा और साथी के साथ हुए मारपीट के तीन दिन बाद दोषियों पर पुलिस ने कार्यवाही की है | पीड़ित प्रकाश वर्मा ने मीडिया को आपबीती बताते एक बड़ा खुलासा किया कि शराब दुकान में बाहरी यूपी बिहारी के लोगों की भर्ती गलत तरीके से की गई है | जबकि शराब दुकान में स्थानीय की भर्ती होनी थी , तो कैसे बाहरी दबंगो की शराब दुकान में भर्ती हुई | दूसरा पीड़ित ने बताया कि उसके साथ शराब दुकान के बाहर मारपीट हुई उसका वीडियो वायरल हुआ हैं , उस आधार पर कार्यवाही हुई है | जबकि दुकान के अंदर व बाहर सीसीटीवी लगा हुआ है , उस वीडियो को क्यों नही खंगाला जा रहा हैं इस पर प्रश्न चिन्ह अभी भी लगा है ?
बलौदाबाजार शिवसेना के जिलाध्यक्ष सन्तोष यदु और उनके कार्यकर्ता द्वारा आबकारी अधिकारी नवीन तोमर का पुतला दहन आज गार्डन चौक में किया गया, यदु ने बताया कि आबकारी अधिकारी की निष्कृता के चलते आज शराब दुकान में ऐसा हो रहा एक तो ओवररेट शराब बेची जाती हैं विरोध करने पर दबंग अपनी दबंगाई दिखा रहे है |
सिटीकोटवाली प्रभारी कुशवाहा ने बताया पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज कराई है | जबकि पीड़ित मीडिया से बात करते और कई लोगों की होने के बाद कही | सारी कार्यवाही में पुलिस आखिरकार सीसीटीवी क्यों नही खंगाल रही हैं ? शराब तस्करी से ओवररेट की शिकायत जिले में आए दिन होती हैं फिर आखिकार आबकारी विभाग इस मामले में मुखदर्शी क्यों बना हुआ हैं ?
वही बलौदाबाजार के तहसीलदार गौतम सिंह ने कहा कि शराब दुकान में ओवररेट को लेकर मारपीट हुई थी जिस पर ज्ञापन प्राप्त किया गया हैं | इसकी जानकारी उच्च अधिकारी को पहुँचा दी जाएगी | जबकि जिले में शराब के ओवररेट को लेकर आए दिन खबरे आती रही हैं, आखिर इस बात की अब और कौन से अधिकारी को बात पहुंचाई जाएगी | जबकि ओवररेट की जानकारी पूर्व में भी कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को भी समाज सेवक, मीडिया के माध्यम से बताया जा चुका है | कलेक्टर ने इस पर सख्त कार्यवाही की बात भी कह चुके है |
