VIDEO : कारगिल युद्ध में शहीद नायक कौशल यादव की 20 वी पुण्यतिथि , दी गई श्रद्धांजलि |

0
24

रघुनंदन पंडा /  

भिलाई / इस्पात नगरी भिलाई के वीर सपूत कारगिल युद्ध “ऑपरेशन विजय” में शहीद नायक कौशल यादव को 20 वें स्मरण दिवस पर हुडको सेक्टर स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि दी गई।  जिले के कलेक्टर अंकित आंनद, दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता, भिलाई नगर निगम आयुक्त एस. के . सुन्दरानी, सहित स्कूली छात्र- छात्राओं, एन.सी.सी.कैडेट , समाजिक संस्था, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता ने शहीद कौशल यादव को स्मरण किया , और दो मिनट की श्रंद्धाजली दी गयी ।

कौशल यादव 25 जुलाई 1999 को भारत-पाक सीमा पर वीरगति को प्राप्त हुए थे। टीम के सभी सिपाही द्रास सब सेक्टर टाइगर हिल से 4 किलोमीटर आगे सीमा रेखा के पास थे। कौशल ने वहां रो फिक्स किया था। यह रो 200 मीटर की दूरी पर था। इसी बीच उन्हें जानकारी हो चुकी थी कि यहां लगभग 160 की संख्या में दुश्मन मौजूद हैं और वे सिर्फ 25 जांबाज सिपाही हैं। 25 जुलाई 1999 को सुबह 8 बजे दोनों तरफ  फायरिंग शुरू हो चुकी थी। तभी करीब 10 बजे कौशल और दुश्मनों के बीच आमने-सामने की स्थिति बन गई। दुश्मन 30 से ज्यादा थे, जहां कौशल उनसे भिड़ गए। इसी बीच दुश्मन की एक गोली उनके कंधे पर लगी। कौशल की सांसें उखडऩे लगीं और देश के लिए अपने प्राण की बलि दे दी । 

https://youtu.be/gJ1-HOSH5w8