video : अवैध रूप से कोयले का कारोबार , कोयले से लोड चार हाईवा जब्त |

0
6


उपेंद्र डनसेना रायगढ़. [Edited By : शशिकांत साहू]  


शिवशक्ति उद्योग किया गया सील, पर्यावरण नियमों की अनदेखी की भी होगी कार्रवाई | 

रायगढ़. गारे पेलमा के पास स्थित अवैध कोयला खदानों से परिवहन होनें वाले कोयले की सप्लाई पर आज उस वक्त गाज गिरी जब जिला कलेक्टर के दिशा निर्देश पर बनाई गई टास्क फोर्स ने ग्राम चक्रधरपुर के पास छापामार कार्रवाई करते हुए कोयले से लदी चार गाडिय़ों को जब्त किया । ये सभी चार गाडिय़ां वहां स्थित शिवशक्ति उद्योग में जा रही थी इसी दौरान छापामार टीम ने शिवशक्ति उद्योग के अंदर जाकर भी कार्रवाई की और पर्यावरण नियमों की अनदेखी के अलावा चोरी का कोयला खरीदने की पुष्टि होनें पर उद्योग को सील कर दिया है । 

खनिज विभाग के उप संचालक एसएस नाग ने बताया कि सूचना के आधार पर आज सुबह-सुबह चक्रधरपुर मार्ग पर कोयले के अवैध परिवहन करते हुए चार वाहन रोके गए जहां चालकों से पूछताछ के बाद गाडिय़ों में लोड कोयला गारे पेलमा से लाना बताया गया और उनके पास उसके परिवहन संबंधी कागजात भी नही थे । नाग ने बताया कि यह कार्रवाई सहायक कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के नेतृत्व में की गई और जब्त चारो वाहनों को चक्रधर नगर थाना भेजा गया है और चालकों से पूछताछ करके इनके मालिकों को भी तलब  किया जाएगा । बातचीत के दौरान सहायक संचालक खनिज ने बताया कि इस छापामार टीम में पर्यावरण अधिकारी आरके शर्मा भी मौजूद थे और उनके साथ शिवशक्ति उद्योग के भीतर जांच के दौरान पर्यावरण नियमों की अनदेखी भी पाई गई और कोयले के रख रखाव पर भी कोई ध्यान नही दिया जाना बताया गया । इतना ही नही कोयले के स्टाक की भी पर्याप्त जानकारी टीम को नही दी गई जिसके चलते सहायक कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर शिवशक्ति उद्योग को सील कर दिया गया है और उद्योग संचालक को पर्यावरण अधिनियम की धाराओं के तहत नोटिस भी जारी किया जा रहा है ।

https://youtu.be/4hg9gU5FNUg