रघुनंदन पंडा /
दुर्ग – मौलिक साहू के अपहरण कांड की पूरी साजिश का खुलासा दुर्ग पुलिस ने कर दिया है | 20 अगस्त की इस घटना में शामिल 5 में से 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है | पुलिस ने एक प्रेसवार्ता कर इस बहुचर्चित अपहरण की पूरी घटना का खुलासा किया |
जिगरी दोस्त ही निकला अपहरण का मास्टर माइंड :
दुर्ग रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय के मुताबिक आरोपियों ने फिरौती के नियत से बच्चे का अपहरण किया था। 25 लाख रूपए फिरौती मांगने वाले थे आरोपी। लेकिन पुलिस के लगातार दबाव के चलते भय में आरोपियों ने बच्चे को सोमनी थाना के पास छोड़कर फरार हो गए थे। इस मामले का मास्टरमाइंड राजकुमार साहू , मौलिक साहू के पिता चंद्रशेखर साहू का न सिर्फ अच्छा दोस्त था , बल्कि वो घर के अन्य सदस्यों से भी परिचित था | खास दोस्त होने की वजह से उसे चंद्रशेखर द्वारा पिछले दिनों 1 करोड 20 लाख रुपये की पुस्तैनी जमीन बेचने की भी जानकारी थी ! तभी से आरोपी ने अपराध की योजना तैयार करनी शुरू कर दी थी | पुलिस ने बताया कि मास्टरमाइंड आरोपी राजकुमार पिछले करीब डेढ़ महीने से अपहरण की साजिश रच रहा था | बच्चे का अपहरण राजकुमार ने अपने साथी रुकेंद्र सिन्हा, हेमू साहू के साथ मिलकर किया ! जिसमें हेमू ने स्कूल वैन चालक से विवाद करते हुए उसे उलझाया रखा | इसी दौरान राजकुमार ने बच्चे को उठा लिया और पहले से ही अपाचे बाइक को चालू कर रखे रुकेंद्र के साथ तीनों भाग निकले | फिर कुछ दूरी के बाद उन्होंने हेमू को उतार दिया और वे विभिन्न स्थानों से होते हुए दुर्ग की सीमा से लगे राजनांदगांव जिले के मगरलोटा पहुंच गए ! जहां रुकेंद्र की पत्नी बबीता सिन्हा को बच्चे की देखरेख के लिए जिम्मेदारी दी गई थी | इस महिला का उल्लेख अपर्हित बालक मौलिक साहू ने भी किया था |
