राजधानी में सूट-बूट पहनकर शादी घर में लाखों की चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे , कई दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश   

0
12

रायपुर।  राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत विसलिंग वुड,सेरीखेड़ी कार्यक्रम स्थल पर हो रहे शादी से लाखों के ज़ेवरात पार करने वाले आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश के पचौर जिला राजगढ़ से गिरफ़्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि आरोपी का नाम रितिक छायल है जिसकी तलाश पिछले 10 दिनों से रायपुर पुलिस की साइबर टीम कर रही थी।पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का आधा सामान भी बरामद कर लिया है।

घटना स्थल से मिले CCTV फुटेज में आरोपी साफतौर पर बड़ी ही चालाकी से जेवरात को चोरी कर लेजाता दिखाई दे रहा था।पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी थी। चोर के घटना को अंजाम देकर जाने वाले रास्ते को भी ट्रेस कर उसका पता लगाने की कोशिश की गयी थी। घटना 10 दिसंबर दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच की थी जब घटना स्थल के अंदर-बाहर व पार्किंग स्थल पर लगे CCTV फुटेज में आरोपी चोर काफी लंबे अरसे से मौके की तलाश में दिखाई दे रहा था और मौका पाते ही वह काले रंग के बैग में भरे सोने के ज़ेवरात को लेकर नौ दो ग्यारह हो गया था।