
नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए मतदान 9 सितंबर (मंगलवार) को होगा। इस चुनाव में एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि इंडिया ब्लॉक की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं। संख्याबल के आधार पर एनडीए उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन क्रॉस वोटिंग की संभावना इस चुनाव को दिलचस्प बना सकती है।
मतदान की प्रक्रिया
चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सांसद वोट करेंगे। इस बार कुल 776 सांसद मतदान करेंगे। उपराष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 349 वोटों की आवश्यकता होगी। मतदान संसद भवन प्रथम तल, वसुधा रूम नंबर F-101 में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान के लिए प्रत्येक सांसद को विशेष कलम दी जाएगी। किसी अन्य पेन से किया गया मतदान अमान्य माना जाएगा।
एनडीए और इंडिया ब्लॉक का समर्थन
एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को 422 वोटों का समर्थन प्राप्त है (लोकसभा में 293 और राज्यसभा में 129)। वहीं इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को करीब 354 वोटों का समर्थन है (लोकसभा में 144 और राज्यसभा में 210)। यह चुनाव गुप्त मतदान से होगा और इसमें ईवीएम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
परिणाम और नियम
मतदान शाम 6 बजे तक होगा और वोटिंग पूरी होने के बाद तुरंत परिणाम घोषित किए जाएंगे। खास बात यह है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनावों में किसी भी पार्टी की ओर से व्हिप जारी नहीं किया जा सकता, यानी सांसद अपनी पसंद के अनुसार वोट डाल सकते हैं। यही कारण है कि क्रॉस वोटिंग की आशंका बनी हुई है।