उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA का उम्मीदवार
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA ने महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है।
पीएम मोदी और राधाकृष्णन की मुलाकात
राधाकृष्णन ने नामांकन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजधानी दिल्ली में मुलाकात की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने उनके लंबी सार्वजनिक सेवा और समाजिक योगदान की सराहना की।
इंडिया गठबंधन का संभावित उम्मीदवार
वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से भी उम्मीदवार के नाम को लेकर हलचल है। सूत्रों के अनुसार, DMK के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा को इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार चुना जा सकता है। इंडिया गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार का ऐलान आज शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद किया जाएगा।
चुनाव की रणनीति और तैयारी
राधाकृष्णन के साथ NDA के चार केंद्रीय मंत्री – भूपेंद्र यादव, राम मोहन नायडू, किरेन रिजिजू और प्रल्हाद जोशी चुनावी प्रक्रिया में उनका मार्गदर्शन करेंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूरे चुनावी प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेंगे। NDA सहयोगी दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक में नामांकन प्रक्रिया और रणनीति पर चर्चा होगी।
