breaking news : नहीं रहे मशहूर अभिनेता, सीएम ने जताया शोक

0
6

ओडिशा की फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता मिहिर दास का निधन हो गया है। मिहिर दास 64 साल के थे। अभिनेता पिछले कुछ सालों से किडनी की बीमाओडिशा की फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता मिहिर दास का निधन हो गया है। मिहिर दास 64 साल के थे। अभिनेता पिछले कुछ सालों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका कटक के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन पर ओडिशा के सीएम और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने दुख जताया है।

मिहिर दास ने तीन दशकों से अधिक समय तक काम किया और अपनी फिल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी जीता। उनकी बेहतरीन फिल्मों में 1998 में आई फिल्म लक्ष्मी प्रतिमा, 2005 में आई फेरिया सुना भौनी, 2002 में आई राखी बंधी राखीबा मन और प्रेमा अधिक अख्यारा शामिल हैं। मिहिर दास की शादी गायक और फिल्म कलाकार संगीता दास से हुआ था, जिनकी 2010 में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। उनके परिवार में बेटा अमलन दास है। अमलन दास भी फिल्म अभिनेता हैं।

पटनायक ने जताया दुख
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मिहिर दास के निधन पर ट्वीट करते हुए उनके निधन को उड़िया सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति कहा है। पटनायक ने अपने ट्वीट में लिखा- दिग्गज अभिनेता मिहिर दास के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उड़िया कला जगत में उन्होंने जो छाप छोड़ी वह उन्हें हमेशा ही अमर रखेगी। उनका निधन उड़िया कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।