Vastu Tips in Hindi: पैसे की झेल रहे हों तंगी या घर में लगा हो वास्तु दोष? मेन गेट पर लटका लें इस खास चीज की पोटली, खुल जाएंगे भाग्य के द्वार

0
40

Vastu Tips in Hindi: घर-परिवार चलाने के लिए पैसा कमाना बहुत जरूरी है लेकिन यह इतना आसान नहीं है. इसके लिए कठोर श्रम तो करना ही पड़ता है. साथ ही भाग्य का साथ होना भी जरूरी होता है. ज्योतिषविद कहते हैं कि अगर घर में किसी वजह से वास्तु दोष लगा हो तो कठोर परिश्रम भी व्यर्थ हो जाता है और उसका कोई सद्फल नहीं मिल पाता. ऐसे लोग अक्सर गरीबी और दुखों को झेलने को मजबूर होते हैं. अगर आप भी ऐसी ही दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो आज हम आपको वास्तु दोष दूर करने के लिए खास चीज से बनी एक पोटली को मुख्य द्वार पर लटकाने का उपाय बताने जा रह हैं, जिसे करने से किस्मत पलटने लग जाती है. आइए जानते हैं कि वह चीज क्या है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आपको यह आभास हो रहा है कि आपके घर में वास्तु दोष लगा हुआ है तो आप अपने घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली लटका दें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती और कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होने लग जाती है. ऐसा करने से मानसिक तनावों से मुक्ति मिलती है और आर्थिक तंगी दूर होने लग जाती है.

घर के वास्तु दोष धीरे-धीरे हो जाते दूर
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, अगर कोई जातक अपने घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली लटकाता है तो उसके घर का वास्तु दोष धीरे-धीरे दूर हो जाता है. इस उपाय से दांपत्य संबंध मजबूत बनते हैं और जीवनसाथी के साथ मधुर पल गुजारने का अवसर मिलता है. कहते हैं कि इस उपाय को करने से परिवार की आमदनी के स्रोत भी बढ़ जाते हैं, जिससे घर में खुशहाली आती है.

बढ़ जाता सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह
कहते हैं कि इस उपाय को करने से परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है और खुशखबरियां कदम चूमने लगती हैं. मुख्य द्वार पर नमक की थैली लटकी होने से कीड़े-मकोड़े भी घर में प्रवेश करने से कतराते हैं, जिससे परिवार के लोग बीमार नहीं पड़ते और सेहतमंद जीवन जीते हैं. यही नहीं, नमक की पोटली का उपाय जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला साबित होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. न्यूज़ टुडे इसकी पुष्टि नहीं करता है.)