Site icon News Today Chhattisgarh

Vastu Tips For Home: नमक की पोटली से दूर करें ग्रह दोष, मुख्य द्वार पर लटका दें, मिलेगा दुनिया का हर सुख

Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार को ऊर्जा का वास माना गया है। घर के मुख्य द्वार पर वास्तु से जुड़े उपाय करना चाहिए। जिससे नेगेटिव एनर्जी घर से बाहर रहे। सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सके। एक उपाय नमक की पोटली से जुड़ा है।

नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक नकारात्मक ऊर्जा को काटने का काम करत है। नमक में नकारात्मकता खत्म करने की ताकत होती है। घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली लटकाने से नेगेटिविटी दूर हो जाती है। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है।

ग्रह दोष से मिलेगा छूटकारा
घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली लटकाने से ग्रह दोष और घर का वास्तु दोष भी दूर हो जाता है। साथ ही वैवाहिक जीवन की परेशानी दूर हो जाती है।

शुक्र ग्रह होगा मजबूत
ज्योतिष में नमक का संबंध शुक्र ग्रह से है। शुक्र को शादी, धन-संपदा और ऐश्वर्य का कारक ग्रह माना गया है। नमक की पोटली घर के मुख्य दरवाजे पर बांधने से आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है। धन के मार्ग खुलते हैं। दरिद्रता दूर होती है। साथ ही कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होते हैं।

Exit mobile version