Vastu Tips: जूठे बर्तन और बिखरे जूते खा जाएंगे घर का धन, जान लें वास्तु उपाय और नियम जो खोल देंगे तरक्की के रास्ते…

0
23

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर में रखी कुछ चीजों के जीवन और घर पर विशेष प्रभाव पड़ने के बारे में विस्तार से बताया गया है. अगर हम घर से संबधित कुछ वास्तु नियमों और उपायों का पालन करें तो वास्तु दोष तो खत्म होंगे ही, लगातार घर की तरक्की भी हो सकेगी. व्यक्ति हर ओर से सफलता पा सकेगा. ध्यान रहे कि छोटी छोटी गलतियां घर की खुशहाली पर भारी पड़ सकती हैं ऐसे में जरूरी है कि पहले तो हम उन गलतियों को जानें और फिर उनमें सुधार लाएं ताकि दरिद्रता घर के आसपास भी न फटके. आइए कुछ वास्तु उपायों और नियमों को जानें.

वास्तु संबंधी आसान उपाय
झाड़ू और पोछे का सामान

वास्तु के अनुसार कभी भी झाड़ू को घर के मुख्य द्वार के सामने न रखें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी रूठ सकती है और घर में दरिद्रता आ सकती है. झाड़ू या पोछे का सामन घर घर के मेन गेट पर रखने से घर के सदस्य हमेशा बीमार रहते हैं और इलाज में पैसे बर्बाद होते हैं.

जूठे बर्तन
खाना खाने के बाद गर में जूठे बर्तन इकट्ठा करके घंटों छोड़ना या जूठे बर्तन सूखते रहना, डाइनिंग टेबल या किचन में जूठे बर्तन पड़ा होना, लक्ष्मी के रूठने का कारक बन सकता है. भोजन करने के बाद बर्तन तुंरत धुल दें. जूठे बर्तन रात भर न छोड़ें नहीं तो घर में कंगाली आ सकती है. पूर्वज नाराज हो सकते हैं जिससे पितृ दोष लग सकता है. घर का सुख चैन खत्म हो सकता है.

घर में पौधे होना
घर का वास्तु सही करना है तो कुछ पौधों को घर में लगा सकते हैं. तुलसी के पौधे को घर में स्थान दें और नियमित रूप से उसकी पूजा करें. इससे घर का वास्तु अच्छा होगा और माता लक्ष्मी का घर में वास होता. सुबह शाम तुलसी मां को घी का दीपक दिखाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

पूजा स्थल
घर के पूजा स्थल को कभी गंदा न रखें और हर दिन घी का दीया जलाएं. शाम के समय कपूर की आरती करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

जूते-चप्पल
घर में जितने भी जूते-चप्पल हैं उनको घर में यहां वहां न रखें. हमेशा घर के बाहर ही निकाले और एक स्थान तय करें जहां सभी जूते चप्पल व्यवस्थित रूप से रखे जा सकें. घर की चौखट पर न निकालने इससे घर में लक्ष्मी का प्रवेश नहीं हो पाता. चौखट को साफ रखें. जूते पहन कर बेडरूम में प्रवेश न करें. ऐसा करने से घर में चारों ओर नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS TODAY इसकी पुष्टि नहीं करता है.)