Varun Dhawan-Natasha: पापा-मम्मी बनने जा रहे हैं वरुण धवन-नताशा! आखिर क्या है फैंस के तुक्के का सच?

0
16

Varun Dhawan Natasha Viral Video: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अक्सर ही पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. वरुण धवन की जबसे नताशा दलाल से शादी हुई है, लोगों ने तभी से सोशल मीडिया पर कयास लगाने शुरू कर दिए कि बॉलीवुड एक्टर जल्द ही पिता बनने वाले हैं. हाल में एक बार फिर से वरुण धवन के पिता बनने की खबरों से गॉसिप बाजार गर्माया हुआ है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुए हैं, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने तुक्काबाजी शुरू कर दी है कि बॉलीवुड कपल बेबी प्लान कर रहा है…

आखिर क्या है वायरल वीडियो का सच?
वरुण धवन और नताशा दलाल के फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर स्पॉट होने के वायरल वीडियो का अब सच सामने आ गया है. सूत्र का कहना है कि वरुण धवन और नताशा दलाल किसी फर्टिलिटी क्लिनिक नहीं बल्कि डर्मेटोलॉजिस्ट (स्किन के डॉक्टर) के पास गए थे. कपल के करीबी सूत्र ने साथ ही यह भी कहा है कि,’ कुछ भी लिखते हैं, कुछ भी सोचते हैं. क्या टाइमपास लगा रखा है. ऐसी बातों में जरा भी सच्चाई नहीं है. पूरी तरह से यह गलत खबरें हैं.’

बता दें, वरुण धवन ने अपनी चाइल्डहुड दोस्त नताशा दलाल से साल 2021 में शादी की थी. वहीं वरुण धवन के वर्कफ्रंट को देखें तो एक्टर आखिरी बार फिल्म ‘भेड़िया’ में कृति सेनन के साथ दिखाई दिए थे. अब रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण धवन अपनी अगली फिल्म ‘बवाल’ में जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रिन शेयर करते हुए दिखाई देंगे.