सुशांत केस में वरुण धवन और परिणीति, मौनी तक, कर रहे सीबीआई जांच की मांग

0
9

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक कई सेलेब्स ने सीबीआई जांच की मांग की है | वरुण धवन ने भी सुशांत केस में सीबीआई जांच के लिए अपना सपोर्ट दिखाया | उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट कर सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई की जांच के लिए अपना समर्थन दिया |

गुरुवार को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीडिया जारी कर ये मांग की कि उनके फैंस आगे आएं और सीबीआई जांच की मांग करें | इसके समर्थन में अंकिता लोखंडे भी आगे आई और जांच की मांग करते हुए वीडियो जारी की | श्वेता और अंकिता के बाद कई और नामी बॉलीवुड सेलेब्स सीबीआई जांच की मांग करते दिखे |

वरुण धवन ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, “#cbiforSSR” ,लेक‍िन लगता है उनका यह पोस्ट लोगों को पसंद नहीं आया | यूजर्स ने उल्टा उन्हें यह कहते हुए ट्रोल कर दिया क‍ि वे अपनी अपकमिंग मूवी के लिए झूठी सहानुभूमि इकट्ठा करना चाहते हैं |  

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, मौनी रॉय की तरह ही अमीषा पटेल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा,”इस समय सिर्फ सुशांत के लिए न्याय की जरूरत है, “#cbiforSSR”

कृति ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं प्रार्थना करती हूं कि सच जल्दी सामने आए… उसका परिवार, उसके दोस्त और फैंस सभी सच जानना चाहते हैं… मुझे आशा है और प्रार्थना करती हूं कि सीबीआई इस की जांच करें ताकि उसमें किसी भी तरह का कोई राजनीति एजेंडा शामिल ना हो… ताकि असल मायनों में सुशांत के परिवार को न्याय मिल सके।’ इसके साथ ही कृति सेनन ने अपने पोस्ट में #CBIForSSR हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है।

कंगना ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक वीडियो साझा जारी किया। इस वीडियो में कंगना सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। कंगना ने इस ट्वीट के साथ लिखा, ‘मुंबई पुलिस सुशांत केस की जांच की जल्दबाजी कर रही है। संजय राउत का कहना है कि इंवेस्टिगेशन लगभग पूरी हो चुकी है। हम सभी सच्चाई जानने के अधिकारी हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच करे।’

एक्टर सूरज पंचोली भी सीबीआई जांच की मांग करते नजर आए | उन्होंने लिखा, ”मैं सुशांत के परिवार को जल्दी न्याय मिले, इसके लिए प्रार्थना कर रहा हीं | वो सीबीआई जांच के हकदार हैं, उनके लिए ये पहले ही एक लंबी लड़ाई बन गई है | सुशांत के साथ क्या हुआ, उनके परिवार को ये जानने का हक है |’

गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी सुशांत के लिए सीबीआई जांच की माग कर रहे हैं | सुशांत की मौत की खबर आने के बाद उन्होंने बताया था कि वे एक्टर से प्रेरित थे और उनके साथ काम करना चाहते थे |