Varanasi Lok Sabha Chunav 2024 Results: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार जीता चुनाव, कांग्रेस के अजय राय को इतने लाख वोटों से हराया

0
45

नई दिल्ली: देश में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी है। चुनाव परिणाम के नतीजों के लिए पूरे देश की निगाहे टिकी हुई है। अब कुछ ही घंटे बाद साफ हो जाएगा कि जनता अगले पांच सालों के लिए किसे सरकार बनाई है। वहीं अब कई सीटों के परिणाम आना शुरु हो गए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को भारी मतों से हराया है।

चुनाव आयोग के जारी आकंडों के अनुसार, नरेंद्र मोदी को 612970 वोट मिले हैं तो वहीं कांग्रेस के अजय राय हो 460457 वोट मिले हैं। यानी पीएम मोदी ने अजय राय को 1 लाख 52 हजार 513 वोटों से हराया है। जिसके साथ ही पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव जीत दर्ज किए हैं।