Vani Jayaram Death: अपने घर में मृत पाई गईं पद्म भूषण से सम्मानित मशहूर गायिका! 77 की उम्र में हुई मौत

0
6

Vani Jairam News: इसी साल पद्म भूषण जैसे सम्मान से नवाजी गईं मशहूर गायिका वाणी जयराम का निधन हो गया है. खबर है कि वो अपने चेन्नई वाले घर में मृत पाई गई हैं. लेकिन मौत के कारणों का कुछ भी पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हैं कि उनकी मौत किस वजह से हुई. उनकी उम्र 77 साल थीं. जैसे ही उनकी मौत की खबर आई तो म्यूजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

सिर में चोट लगने की है खबर
कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले गायिका वाणी के सिर पर चोट लगी थी. जिसके चलते वो बीमार चल रही थीं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उसी चोट की वजह से उनकी मौत हुई होगी. वो कितनी पॉपुलर और बेहतरीन सिंगर थीं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी, बंगाली, तुलू और उड़िया जैसी साउथ की भाषाओं के अलावा हिंदी, मराठी, भोजपुरी, उर्दू जैसी भाषाओं में भी गाने गाए.

10 हजार से ज्यादा गाने गाए
वो 77 साल की थीं लेकिन अपने अब तक के करियर में उन्होंने 10 हजार से भी ज्यादा गाने गाए जो वाकई बड़ी बात है. उनकी सुरीली आवाज के कारण उन्हें 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. तो वहीं रीजनल भाषाओं में बेहतरीन गानों के कारण उन्हें राज्य पुरस्कार भी मिला. उन्होंने अपने करियर में बड़े म्यूजिक कंपोजर के साथ काम किया. उन्होंने हाल ही में अपने करियर के 50 साल पूरे किए थे. उन्होंने आर डी बर्मन के साथ भी गाने गाए.वो इतना खूबसूरत और सुरीला गाती थीं कि उन्होंने आज के भारत की मीरा तक कहा गया. ऐसे में उनका जाना सिंगिंग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.