रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया है। कोविड-19 के लिए ‘कोविशिल्ड’ वैक्सीन की पहली खेप स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर दोपहर 2 बजे के करीब पहुंच चुकी है। छत्तीसगढ़ के 99 केंद्रों पर होने वाले वैक्सीनेशन अभियान के लिए प्रदेश को करीब 3.33 लाख खुराकें दी गई है। रायपुर एयरपोर्ट से वैक्सीन को कोल्ड स्टोरेज ले जाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि वैक्सीन के कोल्ड स्टोरेज में रखने के कुछ ही घंटों के अंदर जिलों में भेजनी शुरू हो जाएंगी।
इसका ट्रांसपोर्ट मैप तैयार हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट से संपर्क किया, जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन भेजने की पुष्टि की। ‘न्यूज़ टुडे’ को मिली जानकारी के मुताबिक 3.33 लाख वैक्सीन का सीधा अर्थ है कि पहले चरण में मेडिकल हेल्थ वर्कर्स की संख्या में इजाफा होगा। और कुछ वैक्सीन इस दरमियान खराब भी होती है। 16 से पहला डोज लगेगा। दूसरा डोज 28 दिन बाद लगाया जाएगा। वैक्सीन की दूसरी खेप बाद में आएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है।