नई दिल्ली / कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है | ऐसे में सभी को कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है | दुनिया भर में तमाम वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन की खोज करने में लगे हुए हैं |अलग-अलग देशों में सैकड़ों वैक्सीन अलग अलग चरणों में ट्रायल पर है | भारत में भी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं | इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और आईसीएमआर ने भारत की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षणों के नामांकन के पूरा होने की घोषणा की है |
ये भी पढ़े :देश में फिर बढ़ रही दैनिक मामलों की संख्या, पिछले 24 घंटे में मिले 47905 नए संक्रमित, 550 लोगों की हुई मौत
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा उत्पादित कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के दो चरणों में ट्रायल हो चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोवोवैक्स के लिए भी मिलकर काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस की संभावित दवा कोवोवैक्स को अमेरिका ने विकसित किया है। अब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इसे आगे बढ़ाने पर काम कर रहा है |