वैक्सीन आई रे बाबा… रूस की स्पुतनिक वैक्सीन के भारत आने की खबर ने सोशल मीडिया में मचाई धमाल, देखे वीडियो

0
10

नई दिल्ली / इन दिनों सोशल मीडिया में वैक्सीन की खेप की खबर खूब सुर्ख़ियों में है | बताया जाता है कि एयरपोर्ट के लॉन्ज में जब लोहे की तिजोरी जैसी संदूक में स्पुतनिक की खेप को उतारा गया तो स्टाफ ने गर्मजोशी के साथ उसका स्वागत किया |कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए स्पुतनिक की यह पेटी देखकर लोगों ने भी राहत की साँस ली है | फ़िलहाल उन्हें इस टीके का इंतज़ार है |

https://youtu.be/ELKR_LjPqrM