देश के साथ – साथ छत्तीसगढ़ – मध्यप्रदेश में भी टीकाकरण शुरू, 3 हज़ार 6 सेंटर पर लगभग 100 लोगों को दी जाने लगी वैक्सीन, सुबह से शाम 5 बजे तक टीकाकरण अभियान, फ्रंट लाइन वर्कर पहुँच गए सेंटर

0
10

रायपुर / देश भर में कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग आज से शुरू हो गई है। कोरोना पर विजय का टीका लगना शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही कोरोना वॉरियर्स टीकाकरण के लिए केंद्रों में जुट गए। राज्य के सभी जिलों में टीकाकरण की एक साथ शुरुआत हुई। इसके तहत 2.67 लाख हेल्थ केयर वर्कर को सबसे पहले टीका लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन के 97 वैक्सीनेशन साइट बनाए गए हैं। वैक्सीन लांच के टू-वे इंटरेक्शन के लिए रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय और जगदलपुर के महारानी अस्पताल को चिन्हित किया गया है।

राष्टीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डाॅ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि सभी जिलों में टीकाकरण के लिए मॉकड्रिल और आपात स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा पहली खेप में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ के तीन लाख 23 हजार टीके उपलब्ध कराए गए हैं। ये टीके आईसीएमआर द्वारा प्रमाणित हैं। इन सब की जानकारी कोविन पोर्टल में एंट्री की गई है। टीकाकरण के लिए 7116 टीकाकरण कर्मियों को चिन्हांकित कर इसका प्रशिक्षण दिया गया है। सभी 28 जिलों में 83 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के बाद स्वास्थकर्मियों ने वैक्सीन देना शुरू कर दिया है।

रायपुर में पहला टीका तुलसा तांडी को लगा। 51 साल तुलसा तांडी महिला सफाईकर्मी हैं। मीडिया से बातचीत में तुलसा ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे अहम पल है उन्हें यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि उन्हें सबसे पहले टीकाकरण के लिए चुना गया है परिवार के लोगों में भी बेहद खुशी है तुलसा ने कहा कि करुणा के वक्त भी हमने अपनी पूरी ईमानदारी से ड्यूटी कि देश के प्रधानमंत्री स्वास्थ्य मंत्री और सभी वैज्ञानिकों की मेहनत से यह मुमकिन हो पाया कि कोरोना की दवा अब लोगों को मिलेगी हम बेहद खुश हैं।

उधर मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए प्रदेशभर में 150 सेंटर बनाए गए है। यहाँ भी पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाने का काम शुरू हो गया है। बताया जाता है कि सबसे पहले टीके स्वास्थ्य विभाग के ही सफाई कर्मचारियों को लगाए जाएंगे। प्रत्येक सेंटर पर 100 फ्रंट लाइन वारियर्स के टीकाकरण का टारगेट तय किया है। इस हिसाब से पहले दिन 15 हजार लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा। सबसे ज्यादा 1000 टीके भोपाल में लगाए जाएंगे। इंदौर में 100 टीके लगाए जाएंगे। प्रदेश में पहला टीका भोपाल के जेपी अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड हरिदेव को लगाया गया जबकि इंदौर में आशा पवार को। दोनों सफाई कर्मचारी हैं।

जिन्हें पहला टीका लगा वे सभी उत्साहित नजर आये। इंदौर की सफाई कर्मचारी आशा पवार ने कहा कि मुझे कोई घबराहट नहीं है। बल्कि खुश हूं। इंदौर के ही फ्रंट लाइन वारियर्स ने टीका लगने से पहले कहा कि कोरोना के समय लंबे समय तक ड्यूटी की है। इस बीमारी से बचने के लिए यह टीका तो सभी को लगवाना ही है। भोपाल के हरिदेव कहते हैं कि करीब ढ़ाई साल से जेपी अस्पताल में ड्यूटी कर रहा हूं। कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि देश के प्रधानमंत्री से बात करने का मौका मिलेगा। 

उधर प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण अभियान की देश व्यापी शुरुआत करने हुए ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने इस मौके पर CO -WIN APP भी लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि भारत में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। फ़िलहाल मोदी टीकाकरण में जुटे हेल्थ केयर वॉरियर्स और फ्रंट लाइन वर्कर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये बातचीत में जुटे है।

ये भी पढ़े : विरोध के बाद नई शर्तों को लेकर झुका वॉट्सऐप, डेटा शेयरिंग पॉलिसी की 8 फरवरी की डेडलाइन टाली