15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन जरुरी, सरकार का फैसला स्कूल में नहीं मिलेगी एंट्री, गृह मंत्री का बड़ा एलान…

0
7

चंडीगढ़:- हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस रोकथाम के लिए बड़ा कदम उठाते हुए कहा है कि जिनकी उम्र 15-18 के बीच है और उनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। ऐसे बच्चो को स्कूल खुलने पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक़ हरियाणा में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामलों को देखते हुए ही स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया था। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर अपने अपील में कहा कि “माता-पिता से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों की कोविड से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टीकाकरण करवाएं। वैक्सीनेशन न होने की स्थिति में बच्चो को स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

हरियाणा में सभी शिक्षण संस्थान 26 जनवरी तक विद्यार्थियों के लिए बंद है। हरियाणा में लगातार कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए ही स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया था। कोविड के ​​​​मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच, हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य में प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है। गाइडलाइन के मुताबिक सभी सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंग। मॉल और बाजारों को शाम छह बजे तक खोलने की अनुमति होगी। यह प्रतिबंध सभी जिलों में लागू होंग।