Site icon News Today Chhattisgarh

SBI में इन पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. SBI में इन पदों पर कॉन्ट्रेक्ट और रेगुलर दोनों आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट्स होना जरूरी है. वहीं फीस की बात करें तो आवेदक को 750 रुपये फीस देनी होगी. जबकि SC/ST के उम्मीदवारों को राहत है, उन्हें फीस नहीं देनी होगी.

क्या है चयन की प्रक्रिया?

सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. सैलरी की बात करें तो चयनित उम्मीदवार को न्यूनतम 30,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 फरवरी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  इसके अलावा संबंधित विभाग में नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन के जरिए देख सकते हैं.

>UPPSC में 712 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, आवेदन का आखिरी मौका आज

UPPSC Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2019-20 (Combined State Engineering Services Examination) के तहत विभिन्न विभागों में 700 से ज्यादा पदों के लिए निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री होना जरूरी है. इन पदों पर लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जिसके आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा. बता दें कि आज यानी 30 जनवरी 2020 को आवेदन करने की आखिरी तारीख है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस जॉब से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

>Railway Group D में 10 साल में कितने लोगों को मिला मौका?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के आम चुनाव के दौरान जहां हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक क्षेत्र में बहाली की संख्या घटती जा रही है. भारतीय रेल में ग्रुप डी में पिछले 10 साल के दौरान पिछले साल सबसे कम 4,766 नौजवानों को नौकरियां मिल पाई हैं. इस बात का खुलासा आरटीआई के जरिए मिली जानकारी से हुआ है. दरअसल, मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने RTI के तहत भारतीय रेल के ग्रुप डी (लेवल-1) की नौकरियों को जानना चाहा था कि बीते 10 सालों में इस वर्ग में कितने युवाओं को नौकरी मिली है.

2018-19 में मिलीं सबसे कम नौकरियां

जिसके बाद 1 जनवरी को मिली जानकारी से पता चलता कि 2008-2009 से साल 2018-19 के बीच सबसे कम नौकरियां बीते साल ही मिली हैं. रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2008-2009 में ग्रुप डी (लेवल-1) वर्ग में 9,282 युवाओं को, वर्ष 2010-11 में 7,242 युवाओं और वर्ष 2011-12 में 24,280 युवाओं को नौकरी मिली. वहीं वर्ष 2012-13 में 67,885 युवाओं, वर्ष 2013-14 में 31,650 युवाओं, वर्ष 2014-15 में 31,995 युवाओं और वर्ष 2015-16 में 51,808 युवाओं को नौकरियां मिली हैं. वहीं पिछले तीन साल में यह आंकड़ा लगातार गिरता गया. वर्ष 2016-17 में 6,731 युवाओं, वर्ष 2017-18 में 5,362 युवाओं और वर्ष 2018-19 में सिर्फ 4,766 युवाओं को ही नौकरी मिली हैं.

2012-13 में मिलीं सबसे ज्यादा नौकरियां

भारतीय रेल में बीते 10 सालों में ग्रुप डी में मिली नौकरियों का ब्यौरा बताता है कि वर्ष 2012-13 में सबसे ज्यादा 67,885 युवाओं को नौकरी मिली, वहीं सबसे कम नौकरियां वर्ष 2018-19 में मात्र 4,766 लोगों को मिल पाई हैं.

>AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, लाखों में होगी सैलरी!

AIIMS Patna Recruitment 2020: पटना स्थित एम्स में नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड-II) के 206 पदों पर वैकेंसी है. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इन पदों पर आवेदन के लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc(ऑनर्स) नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक B.Sc की डिग्री होना जरूरी है. इन पदों पर रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए पद आरक्षित हैं.

लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 12 फरवरी है. वहीं वेतन की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 44900 से 142400 रुपये सैलरी दी जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

> AIIMS Bhopal Recruitment 2020: भोपाल में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल ने सीनियर रेजिडेंट के कई पदों पर नियुक्तियों के लिए वैकेंसियां निकाली हैं. इन पदों पर स्पेशलाइजेशन के मुताबिक वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए शैक्षित योग्यता भी अलग-अलग है. सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद स्पेशलाइजेशन के मुताबिक 12 फरवरी को इंटरव्यू होगा.

जानिए, आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल यानी सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये फीस जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए अभ्यर्थियों के लिए 1200 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एक से अधिक पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग शुल्क चुकाना होगा. एम्स में निकली इन वैकेंसियों पर भर्ती के आवेदन के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsbhopal.edu.in पर जाना होगा. इसके बाद Vacancy लिंक पर जाकर job Advertisement पर क्लिक करके  Advertisement for appointment of Senior Residents (Non-Academic) at AIIMS Bhopal पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी आप यहां क्लिक करके भी देख सकते हैं.

Exit mobile version