UPPSC Recruitment 2023: अलग-अलग विभागों में 394 पद पर निकली वैकेंसी, एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक, पढ़ें डिटेल

0
56
3d rendering of large chrome letters spelling the word JOB over a dark reflective surface

UPPSC Bharti 2023: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने अलग-अलग पद पर भर्ती निकाली है. ये वैकेंसी बहुत से विभागों में निकली हैं जिनके लिए इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसी के संबंध में ताजा जानकारी ये है कि रजिस्ट्रेशन लिंक खुल गया है. वे कैंडिडेट्स जो जरूरी योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – uppsc.up.nic.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अलग-अलग सरकारी विभागों में कुल 394 पद पर भर्ती होगी.

क्या है लास्ट डेट
यूपीपीएससी के इन पद पर आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 जुलाई 2023 है. अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर दें. ये पद लेक्चरर, ऑफिसर आदि के हैं. इसके माध्यम से फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री, जियोलॉजी और माइनिंग डिपार्टमेंट, मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट आदि में कई पद पर भर्ती होगी.

वैकेंसी डिटेल
कुल पद – 394

यूपी फॉरेंसिक साइंड लेबोरेट्रीज – 41 पद
यूपी जियोलॉजी एंड माइनिंग डिपार्टमेंट – 1 पद
यूपी मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट – 174 पद
यूपी आयुष (आयुर्वेद) विभाग – 127 पद
यूपी आयुष (होम्योपैथी) विभाग – 23 पद
यूपी आयुष (यूनानी) विभाग – 28 पद

कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. नोटिस का लिंक नीचे भी दिया हुआ है.

आयुष आयुर्वेद विभाग को छोड़कर बाकी सभी विभाग में निकले पद के लिए एज लिमिट 21 से 40 साल तय की गई है. आयुर्वेद के लिए एज 25 से 40 साल है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.