Saturday, September 21, 2024
HomeJOBSGovernment Job: Air India में 371 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की...

Government Job: Air India में 371 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि आज, जानिए पूरी डिटेल…

Government Job : नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड ने 371 पदों पर वैकेंसी निकाली है. एयरक्रॉफ्ट टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार 20 मार्च तक एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiasl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एयरक्रॉफ्ट टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित स्ट्रीम में डिप्लोमा होना चाहिए. हालांकि ओबीसी और एससी व एसटी अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत की छूट भी दी गई है. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन के लिए 1000 रुपए देने होंगे, जबकि एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन को 500 रुपए फीस देनी होगी. चयन होने पर उम्मीदवारों को हर महीने 95 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी.

आयु और चयन प्रक्रिया
सामान्य और एक्स सर्विसमैन के लिए अधिकतम उम्र 35 साल रखी गई है, जबकि ओबीसी वर्ग के 38 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. SC-ST के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है. भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का का चयन रिटन टेस्ट स्क्रीन टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.aiasl.in पर जाएं.
इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
एयरक्रॉफ्ट टेक्नीशियन भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनल डिटेल्स सब्मिट करें.
एयरक्रॉफ्ट टेक्नीशियन का फॉर्म और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फॉर्म फीस भरें, फॉर्म सब्मिट करें.
फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img