ट्रेनी इंजीनियर सहित इन पदों पर निकली वैकेंसी, इतनी होगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

0
11

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियर के पदों पर कुछ भर्तियां निकाली है. इसके तहत बीईएल ट्रेनी इंजीनियर, और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. नौकरी से जुड़ी अधिक जानाकारी के लिए आप इसके ऑफिश्ली वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Jobs In Raipur, Recruitment Support Service, Job Recruitment, Recruitment  Work, Staffing Services, Advertisement Response Management in New Rajendra  Nagar, Raipur , Raipur Associates & Accountancy | ID: 21976770497

इस नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 अप्रैल, 2022 है. 6 अप्रैल या उससे पहले तक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आखिरी डेट के बाद अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फॉर्म को अमान्य करार दे दिया जाएगा.

Competition for jobs in India 30% higher in 2020 than last year: LinkedIn -  BusinessToday

जानिए कितनी है वैकेंसी और क्या होगी सैलरी
पद: ट्रेनी इंजीनियर-
कुल पद: 37
वेतन : 30,000/- (प्रति माह)
पद: प्रोजेक्ट इंजीनियर-I
कुल पद: 26
वेतन : 40,000/- (प्रति माह)
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 23 मार्च, 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 06 अप्रैल, 2022

जानें योग्यता और जरूरी डीटेल्स
अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार नोटिफकेशन के जरिए से शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं. प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए कम से कम 55% अंकों के साथ बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. इसके लिए आयु सीमा 32 वर्ष रखी गई है.उम्मीदवारों को विज्ञापन में दिए गए जरूरी मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करना चाहिए. चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा वहीं इंटरव्यू पुणे में आयोजित किए जाएंगे.

How to Find the Job Openings No One Knows About

लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेटस को ई-मेल पर कॉल लेटर भेजे जाएंगे. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.