
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने (उत्तरकाशी बादल फटा) के दो दिन बाद भी राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। अब तक दो शव बरामद किए गए हैं और 400 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।
इसी बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को उत्तरकाशी जिले के लिए गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने 8 से 10 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है।
धराली गांव में एनडीआरएफ (NDRF) की कई टीमें तैनात हैं। खराब मौसम के चलते बुधवार को देहरादून से और टीमें नहीं भेजी जा सकीं। सेना, ITBP, SDRF और स्थानीय प्रशासन भी राहत कार्यों में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खुद धराली पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने PM नरेंद्र मोदी से बात कर केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा भी हासिल किया। सीएम धामी ने कहा, “हर जीवन अनमोल है, भोजन और दवाओं की व्यवस्था की गई है।”
बादल फटने से धराली की मुख्य सड़कें बंद हो गईं हैं, कई घर और वाहन पानी में बह गए। 11 सैन्यकर्मी भी लापता हैं। लगातार बारिश से बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया है।