नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तीन देशों का दौरा करके लौट आए हैं. पीएम मोदी आज देहरादून से दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल के तीसरे आयोजन का उद्घाटन भी करेंगे. ये खेल 25 मई से 3 जून तक आयोजित किये जाएंगे. सूत्रों की मानें तो पीएम मगुवाहाटी से जलपाईगुड़ी के लिए भी आज वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं. पीएम मोदी 11 बजे देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगा. यह उत्तराखंड में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.
प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में नव विद्युतीकृत रेल लाइन खंडों का लोकार्पण भी करेंगे. इससे राज्य का पूरा रेल मार्ग 100 प्रतिशत विद्युतीकृत हो जाएगा. दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन बुधवार को छोड़कर सभी 6 दिन चलाई जाएगी. जो देहरादून से सुबह 7 बजे चलेगी और 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इसके बाद शाम को 5.50 बजे आनंद विहार से चलकर रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी. 314 किलोमीटर का ये सफर वंदे भारत ट्रेन 4 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. बता दें कि दोनों शहर की दूरी तय करने में अभी 6 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है.