सभी जिलों में अलग-अलग जगहों पर मतगणना होगी। प्रदेश में 54 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, कुल 6366 कार्मिकाें की तैनाती मतगणना में की गई है। अध्यक्ष पद पर भाजपा की अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी को प्रथम चरण में 2532, कांग्रेस प्रत्याशी मंजू भंडारी को 1651, निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता 3136, निर्दलीय प्रत्याशी नैंसी पंवार 237, निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार 285 मत मिले हैं। वोटों की गितनी जारी है।
UP: बांके बिहारी मंदिर को मिला एफसीआरए लाइसेंस, जानें क्यों था जरू, क्या होगा इससे फायदा
रुड़की नगर निगम में कांग्रेस से पांच बार के पार्षद बेबी खन्ना हारे। भाजपा के आकाश जैन ने मारी बाजी। कीर्तिनगर नगर पंचायत में चौथी बार भी भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी अध्यक्ष बना है। प्रत्याशी डॉक्टर राकेशमोहन मैठाणी की भारी मतों से विजय हुई है। सभासद पद पर वार्ड नंबर 1 से मनमोहन सिंह रावत, वार्ड नंबर 2 से दीपा देवी व वार्ड नंबर 3 से कुलदीप रावत विजय हुए हैं।