Site icon News Today Chhattisgarh

Uttarakhand Bus Accident: चंपावत की पहाड़ियों से खाई में गिरी 12 जवानों से भरी ITBP की बस, उत्तराखंड में ख़राब मौसम के बीच बड़ा हादसा

चंपावत : ख़राब मौसम के चलते देश की सुन्दर चम्पावत की पहाड़ी खतरनाक साबित हो रही है | उत्तराखंड के चम्पावत में एक बड़े हादसे में आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि इस घटना में सभी 12 जवान बुरी तरह से जख्मी हुए है | जानकारी के मुताबिक आज सुबह आईटीबीपी की बस में सवार 12 जवान चंपावत जिले में टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर रवाना हुए थे | पहाड़ी में अनियंत्रित होकर यह बस हादसे का शिकार हो गई |  उधर सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया |उसके पूर्व स्थानीय लोगों ने भी अपने स्तर पर बचाव काम शुरू कर दिया था |  अब तक किसी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने कहा कि, पुलिस ने सभी जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। उन्हें हल्की चोटें आई हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी जवान सुरक्षित है लेकिन जख्मी हुए है | मिली जानकारी के मुताबिक, ITBP की 14वीं वाहिनी बस पिथौरागढ़ के जाजरदेवल जा रही थी। इस बीच यह हादसे का शिकार हो गई।जब बस खाई में गिर रही थी तो एक पेड़ से अटक गई। यही वजह है कि इस पेड़ के चलते बस में सवार जवानों की जान बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।उन्हें सिन्याड़ी से पांच किलोमीटर दूर चल्थी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी की जान खतरे से बाहर है।मिली जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे पर ड्राइवर का ध्यान भटकने की वजह से ये हादसा हुआ है। 

Exit mobile version