लखनऊ:- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शाम 6 बजे समाप्त हो गया. चुनाव के पहले चरण में लगभग 59 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा कैराना और सबसे कम मतदान गाज़ियाबाद में हुआ है. मतदान के दौरान कई मतदान केन्द्रों से ईवीएम के खराब होने की ख़बरें भी आई है.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद 73 महिलाओं सहित 623 उम्मीदवारों के भाग्य पर मुहर लग गई है। चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 2.27 करोड़ मतदाताओं ने दिन भर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जैसे वे पूरी छानबीन के बाद शादियां तय करते हैं, उसी तरह सरकार भी चुनें. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि सरकार ने जानबूझकर मतदान धीमा कराया गया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अजय मिश्रा से इस्तीफ़ा न लेने पर पीएम मोदी को ज़िम्मेदार ठराया है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से ट्वीट भी किया गया है.