रायपुर:- छत्तीसगढ़ की स्टील इंड्रस्ट्रीज से सप्लाई होने वाले सिल्को मैंगनीज की जगह रास्ते में पत्थर मिलाकर सप्लाई करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. हीरा फैरोलाइज लिमिटेड और आलोक फैरोलाइज से नागपुर से निकले सिल्को मैंगनीज को रास्ते में बनाये यार्डों में ले जाकर माल में मिलावट किया जाता था.
जानकारी के मुताबिक़ गिरोह कई स्टील प्लांटों को करोड़ों का चूना लगा चुका है. गैंग के हेमराज यादव और रवि वर्मा समेत कुल 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो मुख्य ट्रांसपोर्टर फरार हैं. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लेगी. मामला उरला थाना इलाके का है.