News Today : सुरक्षाबलों के काफिले और VIP मूवमेंट के समय कोड भाषा का करें इस्तेमाल, केंद्र सरकार का सभी राज्यों की पुलिस को निर्देश

0
24

नई दिल्ली : News Today : केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों की पुलिस को निर्देश दिया गया है कि कॉनवे और वीआईपी मूवमेंट के दौरान रेडियो सेट पर कोड और सांकेतिक शब्दों का इस्तेमाल किया जाए. रेडियो सेट पर सीधा नाम लेने से बचने को कहा गया है. इसके अलावा निर्देश में ये भी कहा गया है कि रेडियो सेट पर कोई भी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी का डिटेल शेयर करने से पुलिसकर्मी बचें. जानकरों के मुताबिक अक्सर रेडियो सेट को दुश्मन भी सुन सकता है. ऐसे में सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हो सकता है. यही वजह है कि रेडियो सेट पर सीधा नाम लेने से बचने को कहा गया है.

बता दें कि हाल ही में सेना के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे. जवान सेना की ट्रक में फल लेकर गांव में इफ्तारी के लिए बांटने जा रहे थे, जिसपर आतंकियों ने हमला कर दिया. वहीं हाल ही में कई वीआईपी की सुरक्षा में चूक का भी मामला सामने आया है, जिसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य की सुरक्षबलों से रेडियो सेट पर कोड भाषा इस्तेमाल करने को कहा है.