
ट्रंप बोले– मोदी से की बात, पाकिस्तान को दी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित सैन्य टकराव को रोका। उन्होंने कहा कि मई में जब हालात तनावपूर्ण थे, तब उनकी बातचीत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान से हुई। ट्रंप के अनुसार, उन्होंने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर लड़ाई जारी रही तो कोई भी ट्रेड डील नहीं होगी।
परमाणु युद्ध रोकने का किया दावा
ट्रंप ने प्रेस से बातचीत में कहा कि उन्होंने “कम से कम चार युद्ध टैरिफ लगाकर रोके हैं।” उन्होंने बताया कि भारत-पाक तनाव के दौरान भी उन्होंने पाकिस्तान को कहा कि यदि हालात नहीं सुधरे तो वह 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे। ट्रंप ने यह भी कहा कि महज पांच घंटे के भीतर ही हालात काबू में आ गए।
भारत ने खारिज किया ट्रंप का दावा
भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दावे को बार-बार खारिज किया है। भारत ने साफ कहा है कि भारत-पाक संघर्ष को रोकने में किसी तीसरे देश की भूमिका नहीं रही। भारत ने यह भी दोहराया है कि इस मामले का समाधान केवल द्विपक्षीय बातचीत से ही संभव है।