अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 : 25 राज्यों में मतदान पूरा, राष्ट्रपति चुनाव नतीजों के रुझान आने शुरू , इलेक्टॉरल वोटों में जो बिडेन की डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त , सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नज़र अमेरिका के चुनावी नतीजों पर टिकी

0
7

नई दिल्ली / दुनिया की सबसे बड़ी शक्तियों में शुमार अमेरिका की सत्ता किसके पास होगी, इसका फैसला करने के लिए अमेरिकी नागरिकों ने मतदान किया। कई राज्यों में वोटिंग खत्म हो गई है। कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच यह मतदान संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के चयन के लिए हो रहा है। इस चुनावी जंग में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन चुनौती दे रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन में से राष्ट्रपति कौन बनेगा, इसके रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नज़र अमेरिका के चुनावी नतीजों पर टिकी हुई है |  

 ताजा रुझानों के मुताबिक, डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन 131 इलेक्टोरेल वोट पा चुके हैं | जबकि डोनाल्ड ट्रंप 98 इलेक्टोरेल वोट पर हैं |  अभी जो नतीजे सामने आ रहे हैं वो शुरुआती रुझान ही हैं, लेकिन कई राज्यों में वोटों की गिनती या तो पूरी हो चुकी है या लगभग होने वाली है | ऐसे में वहां से नतीजे घोषित किए जा रहे हैं | अमेरिका में कुल 50 राज्य हैं और हर राज्य में इलेक्टर्स की निश्चित संख्या है | ऐसे में जो भी उम्मीदवार अधिक राज्यों में इलेक्टर्स जीतता है तो वही राष्ट्रपति बनेगा | अमेरिका में कुल इलेक्टर्स की संख्या 538 है और बहुमत के लिए 270 का आंकड़ा चाहिए | यानी डोनाल्ड ट्रंप या जो बिडेन को 270 के जादुई आंकड़े को पार करना होगा | 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी तक वेस्ट वर्जिनिया, टेनेसी, केंटकी, ओखालामा, इंडियाना जैसे राज्यों में जीत हासिल कर चुके हैं | जबकि जो बिडेन अबतक डेलवेयर, मैसेशचेट्स, वाशिंगटन डीसी, मार्लेलैंड, वेरमोंट जैसे राज्यों में जीत दर्ज कर चुके हैं |  बिडेन  ओहियो और नॉर्थ कैरोलीना में आगे चल रहे हैं। ट्रंप के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ओहियो दोनों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण राज्य है। ओहियो को जीते बिना कभी कोई राष्ट्रपति नहीं बना है।